वो कौन थी?- कविता, कहानी | Wo Kaun Thi- Poetry, Story
हम सभी के साथ जीवन में कभी ना कभी ऐसा हुआ है कि किसी एक चेहरे को देखकर हमें कुछ अपनापन सा महसूस होता है । हम किसी को बताए या ना बताएं पर हर एक के जीवन में एक बार यह घटना जरूर हुई होगी। जब किसी एक चेहरे को, एक बार देख लेने के बाद आप उसे जीवन पर्यंत नहीं भूल पाए होंगे।
क्यूँ आपके भी ऐसा हुआ है ना???
आइये आज इसी विषय में अपनी एक कविता और कहानी आपसे साँझा करती हूँ...
IG Pushp_ki_duniya
TABLE OF CONTENTS:
व्याख्या | Explanation
भोर की बेला थी। सब कुछ निर्मल स्वच्छ और स्पष्ट दिखलाई दे रहा था। अनायास ही खिड़की के बाहर एक अलबेली सी बाला पर दृष्टि पड़ी। उसे देख कुछ यूं आभास हुआ मानो उसके नैनों के तीर से चेतन मन स्पंदित होकर तेज गति से धड़कने लगा है। प्रातः काल की बेला में भी स्वप्न के समान सा दृश्य प्रतीत हो रहा था।
मेरे चेतन मन ने उस ह्रदय को तरंगित करने वाली का कोमलांगना को पत्नी के रूप में सपने देखने शुरू कर दिए। उसकी आभा किसी अंधियारी गली में प्रकाश के समान थी।
मेरे हृदय के अंधकार भरे वातावरण में वह प्रेम के प्रकाश की ज्योति प्रज्वलित कर गई। मन में अनायास ही यह प्रश्न उठा कि आखिर वह कौन सुंदरी थी?... जिसने दिल के तारों को छेड़ दिया!
साधारणीकरण | कहानी | Story
एक सुबह राहुल अपनी बालकनी में चाय की चुस्की ले रहा था। तभी उसकी नजर गली से गुजरती जूही पर पड़ी। जो शायद किसी बात की जल्दी में थी। हड़बड़ाहट में अपने से ही बात किए चली जा रही थी।
राहुल को कुछ अजीब लगा वह उससे निर्निमेष नेत्रों से (बिना पलक झपकाए) बस देखता ही जा रहा था।
जूही का खुद से बात करना, बड़बड़ाना उसे जहां एक ओर बचकाना लग रहा था.. वहीं दूसरी ओर उसकी इस बात में राहुल को एक अल्हड़ भरी मासूमियत भी महसूस हो रही थी। वह तो बस टकटकी लगाए जूही को देखे जा रहा था। इतनी ही देर में उसे एहसास हुआ जैसे उसके दिल की धड़कन पहले से कुछ तेज हो गई है।
सुबह के समय जागते हुए उसने सपना देखा जिसमें जूही को अपनी प्रेमिका (पत्नी) के रूप में ताना-बाना बुन डाला। सालों तक की भविष्य की योजनाएं भी बन गई।
सहसा राहुल को याद आया कि वह कौन थी?... जिसे जाने-पहचाने बगैर मैंने अपना दिल दे दिया और प्रेमिका मानकर जूही नाम भी रख दिया.... आखिर वह कौन थी???
अन्य भी पढ़ें-
यदि मेरा यह लेख आपको अच्छा लगा तो कृपया कमेंट करें। इससे मेरा उत्साहवर्धन होता है और नई- नई रचनाएँ आप तक पहुंचाने का मोटिवेशन मिलता है।
दोस्तों यदि आपको मेरे विचार पढ़ना अच्छा लगता है तो कृपया पेज के bell icon 🔔 को press करें ताकि मेरे आर्टिकल की सबसे पहले notification आप को मिले।
अगर आप भी अपना कोई विचार मुझसे सांझा करना करना चाहते है, तो आपका स्वागत है...☺️
Catch me on 👇👇👇
Waah ati sundar
जवाब देंहटाएंJi Shukriya 🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं