लता मंगेशकर जीवनी | Lata Mangeshkar Biography in Hindi | Achievements, Awards, Controversies & Tribute
भारत रत्न लता मंगेशकर जी भारत की सबसे अधिक लोकप्रिय और आदरणीय गायिका रही है। जिन्होंनें पिछले 6 दशक से भी ज्यादा से हमारे मन पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी ने 36 से अधिक भाषा में 50,000 (लगभग) से भी अधिक गाने गाए हैं।
उनकी आवाज के दर्द ने कभी हमारी आंखों में आंसू ला दिए तो कभी सीमा पर तैनात हमारे जवानों को हौसला दिया। कभी उनकी आवाज में चुल बुलापन दिखा तो कभी हमें भक्तिमय अनुभूति कराई।
आज भी उनकी आवाज नयी सिने तारिकाओं पर मैच हो जाती थी। पर पिछले कुछ समय से उन्होंने गाना कम कर दिया था।
आइए उनके जीवन पर कुछ प्रकाश डालते हैं. . .
Table Of Contents:-
पृष्ठभूमि- शुरुआत नाटक में अभिनय से हुई
कुमारी लता दीनानाथ मंगेशकर जी का जन्म 28 सितंबर 1929 इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ था। उनके पिता दीनानाथ एक अच्छे रंगमंच के गायक थे। पिता दीनानाथ जी ने लता को संगीत की शिक्षा 5 वर्ष की आयु से देनी शुरू कर दी थी। उनके साथ उनकी बहनें आशा, उषा और मीना भी संगीत सीखा करती थी। लता मंगेशकर 'अमानत अली खान साहेब' और बाद में 'अमानत खान' के साथ भी पढ़ी थी। लता जी को पाँच वर्ष की आयु में पहली बार एक नाटक में अभिनय का अवसर मिला था। शुरुआत जरूर अभिनय से हुई थी पर इनकी रूचि तो केवल और केवल संगीत में थी।
साल 1942 में लता जी के पिता की मृत्यु हो गई। तब ये केवल मात्र 13 वर्ष की थी। उस समय 'नवयुग चित्रपट कंपनी' के मालिक और उनके पिता के दोस्त मास्टर विनायक (विनायक दामोदर कर्नाटकी) ने इनके परिवार को संभाला और लता जी को एक गायिका और अभिनेत्री बनाने में मदद की।
हार्डिकर से मंगेशकर
पंडित दीनानाथ जी का सरनेम हार्डिकर था। जिसे बदलकर उन्होंने मंगेशकर कर दिया। वे गोवा के मंगेशी के रहने वाले थे और इसी को आधार बनाकर उन्होंने अपना यह नया सरनेम चुना।
लता जी का नाम उनके जन्म के समय हेमा रखा गया था। पंडित दीनानाथ के नाटक भाव बंधन की एक महिला चरित्र लतिका के नाम पर हेमा का नाम बदल कर लता रखा गया था।
आशा लता में मनमुटाव सच या अफवाह, कारण और सुलह
आशा भोंसले की पहली शादी 16 वर्ष की उम्र में उनसे बड़े उम्र में बड़े गणपतराव भोसले से हुई थी। उन्होंने यह शादी परिवार की इच्छा के विरुद्ध की थी। जिस कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा था। आशा जी का यह विवाह असफल साबित हुआ था। शादी टूटने के बाद वे अपने बच्चों के साथ अपने घर आ गई थी। आशा जी ने बाद में दूसरी शादी राहुल देव बर्मन (पंचम दा) से की। यह विवाह आशा जी ने राहुल देव बर्मन की अंतिम सांसों तक सफलतापूर्वक निभाया। आशा जी की पहली शादी से 3 बच्चे है दो बेटे और एक बेटी।
हुआ कुछ यूं था कि गणपतराव लता जी के सेक्रेटरी हुआ करते थे। लता जी का सारा काम वही संभाला करते थे। तो घर में आना-जाना भी था। आशा जी उन्हें पसंद करने लगी और फिर परिवार के विरुद्ध जाकर प्रेम विवाह कर लिया। पर शादी के कुछ ही समय बाद उन्हें यह एहसास हो गया कि उनका फैसला गलत था। गणपतराव बेहद ही लालची किस्म के इंसान थे और आशा जी को बार-बार लता जी के पास जाकर पैसे मांगने के लिए परेशान किया करते थे। जबकि आशा ऐसा नहीं करना चाहती थी।
एक दूसरा किस्सा यह भी इंडस्ट्री में बहुत तेजी से फैला कि अब लता और आशा में नहीं बनती। जोकि गलत नहीं कहा जा सकता। इसके पीछे जिसका हाथ था, वह थी लता और आशा जी के घर में काम करने वाली बाई। वह इन दोनों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काती थी। जैसे कि आज लता जी ने फलां गाने के लिए साइन किया, आज आशा जी को किसी फिल्म में काम मिल गया। लेकिन यह सब ज्यादा दिन ना चल सका। लता दीदी को जैसे ही उसकी कारस्तानियों की खबर हुई उन्होंने उसे निकाल बाहर किया और फिर लता आशा बहनों का रिश्ता और गहरा हो गया।
___________________________________________________________________________________
जीवन परिचय: शिक्षा, परिवार, पुरस्कार , विवाद, प्रेम संबंध व अन्य
व्यक्तिगत परिचय
नाम लता मंगेशकर
उपनाम बॉलीवुड की नाइटेंगल
व्यवसाय भारतीय पाशर्व गायिका
लंबाई लगभग से.मी. 155
मीटर 1.55
फीट इन्च 5' 1"
वजन/ भार लगभग 65 किलोग्राम
आंखों का रंग काला
राशि तुला
राष्ट्रीयता भारतीय
गृह नगर मुंबई, भारत
जन्म तिथि 28 सितंबर 1929
जन्म स्थान इंदौर, मध्य भारत, ब्रिटिश भारत
मृत्यु तिथि 6 फरवरी 2022 रविवार
मृत्यु स्थान ब्रीच कैंडी अस्पताल, मुंबई,
शमशान स्थल शिवाजी पार्क, मुंबई
आयु (मृत्यु के समय) 92 वर्ष
मृत्यु का कारण कोविड-19 तथा कई अंगों की विफलता
शिक्षा
स्कूल विद्यालय महाविद्यालय Attended a Catholic School in
Orbassano, a town near Turin, Italy
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय Bell Education Trust's Language
School, Cambridge City, England
शैक्षिक योग्यता --ज्ञान नहीं--
संगीतकार
डेब्यू पार्श्व गायिका (फिल्म)- 'माता एक सपूत की दुनिया
बदल दे तू' ( गजाभाऊ मराठी, 1943)
संगीत शिक्षक दीनानाथ मंगेशकर (पिता)
अमानत अली खान
गुलाम हैदर
पंडित तुलसीदास शर्मा
पुरस्कार
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
वर्ष 1972 - परिचय फिल्म के गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पाशर्व गायिका
वर्ष 1974- कोरा कागज फिल्म के गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पाशर्व गायिका
वर्ष 1990- लेकिन फिल्म के गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पाशर्व गायिका
फिल्मफेयर पुरस्कार
वर्ष 1959- गीत 'आजा रे परदेसी' (मधुमति) सर्वश्रेष्ठ महिला पाशर्व गायिका
वर्ष 1963- 'कहीं दीप जले कहीं दिल' (बीस साल बाद) सर्वश्रेष्ठ महिला पाशर्व गायिका
वर्ष 1966- 'तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा' (खानदान) सर्वश्रेष्ठ महिला पाशर्व गायिका
वर्ष 1970- 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' (जीने की राह) सर्वश्रेष्ठ महिला पाशर्व गायिका
वर्ष 1994- फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
वर्ष 1995- 'दीदी तेरा देवर दिवाना' (हम आपके हैं कौन) फिल्म फेयर विशेष पुरस्कार
महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार
वर्ष 1966- 'साधी माणसं' सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका
वर्ष 1977- 'जैत रे जैत' सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका
वर्ष 1997- महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार सम्मान
वर्ष 2001- महाराष्ट्र रत्न (प्रथम प्राप्तकर्ता बनी)
भारत सरकार पुरस्कार
वर्ष 1969 पदम भूषण सम्मान
वर्ष 1989 दादा साहेब पुरस्कार
वर्ष 1999 पद्म विभूषण सम्मान
वर्ष 2001 भारत रत्न सम्मान
वर्ष 2008 भारत की स्वतंत्रता के 60वीं वर्षगांठ स्मृति के दौरान 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड'
नोट इन सबके अलावा भी उनके पास कई अन्य पुरस्कार सम्मान और उपलब्धियां है
परिवार
पिता दीनानाथ मंगेशकर
माता शेवंती मंगेशकर
भाई हृदयनाथ मंगेशकर
बहन उषा मंगेशकर, आशा भोंसले मीना खड़ीकर
धर्म हिंदू
जातीयता महाराष्ट्रीयन
शौक/ रूचि क्रिकेट देखना/ साईकिल चलाना
विवाद
एक समय ऐसा था जब लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी के बीच रॉयल्टी को लेकर मतभेद हुए। लता मंगेशकर संगीत एल्बम में हिस्सा लेना चाहती थी जबकि रफी जी वेतन के लिए गीत गाते थे।
एक बार लता मंगेशकर और एस डी बर्मन में कुछ ऐसे मनमुटाव हुए कि जिसके चलते दोनों ने 7 वर्ष तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया।
लता की पसंद
पसंदीदा भोजन मसालेदार भोजन
पसंदीदा पेय कोका कोला
पसंदीदा राजनीतिज्ञ अटल बिहारी वाजपेई जी
पसंदीदा अभिनेता दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, देव आनंद
पसंदीदा अभिनेत्री नरगिस, मीना कुमारी
पसंदीदा निर्देशक गुलाम हैदर, मदन मोहन, लक्ष्मीकांत- प्यारेलाल ए. आर. रहमान
पसंदीदा फिल्में किस्मत 1947, जेम्स बॉन्ड की फिल्में
पसंदीदा खेल क्रिकेट
पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा स्थान लॉस एंजेलिस
प्रेम संबंध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
ब्वॉयफ्रेंड भूपेन हजारिका (गीतकार)
पति --लागू नहीं--
बच्चे --लागू नहीं--
धन संपत्ति विवरण
कार संग्रह मर्सिडीज़ बेंज़
संपत्ति लगभग 60 करोड़ भारतीय रुपए (वर्ष 2016 के अनुसार)
_____________________________________________________________________________________
लता मंगेशकर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- लता जी का जन्म इंदौर के एक मराठी भाषी परिवार दीनानाथ मंगेशकर और शेवंती (सुभामिता) के घर मध्य भारत जो अब मध्यप्रदेश का हिस्सा है में हुआ था।
- उनके पिता एक रंगमंच अभिनेता और शास्त्रीय गायक थे। उनकी माता शेवंती मंगेशकर दीनानाथ जी की दूसरी पत्नी थी।
- उनके पिता दीनानाथ जी ने अपना उपनाम हार्डकर से बदलकर मंगेशकर रख लिया था क्योंकि वे गोवा के जिस कस्बे मंगेशी में रहते थे उस कस्बे का नाम अपने परिवार के साथ जोड़ना चाहते थे।
- जन्म के समय लता का नाम हेमा रखा गया था। जिसे उनके पिता ने बदलकर बाद में लता रख दिया था। जो कि उनके एक नाटक भाव बंधन के एक महिला पात्र का नाम लतिका से लिया गया था।
- वर्ष 1938 में उनका पहला नाटक नूतन थियेटर, सोलापुर में था। जिसमें उन्होंने राग खंबावती और 2 गाने गाए थे।
- 5 वर्ष की उम्र में ही आयु में ही लता जी ने अपने पिता द्वारा निर्देशित मराठी नाटकों में एक अभिनेत्री के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।
- वे केवल एक दिन के लिए स्कूल गई थी। ऐसा कहा जाता है कि स्कूल के पहले दिन वह अपनी बहन आशा के साथ स्कूल गई थी और स्कूल के अन्य छात्रों को संगीत सिखाने लग गई थी। जब अध्यापकों ने लता को अपनी छोटी बहन को स्कूल लाने और संगीत सिखाने के लिए मना किया तो लता जी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसी समय स्कूल छोड़ दिया और फिर कभी स्कूल नहीं गई।
- जब वे 13 वर्ष की थी तब 1942 में उनके पिता का हृदय रोग के कारण देहांत हो गया था। पिता की मृत्यु के बाद उन्हीं के एक करीबी मित्र मास्टर विनायक (मास्टर विनायक दामोदर कर्नाटकी) ने उनके परिवार की देखभाल की और अभिनेत्री और गायिका बनने में लता की मदद की।
- वर्ष 1945 में लता मुंबई में स्थान पर स्थानांतरित हो गई। उन्होंने 1945 में मास्टर विनायक की पहली हिंदी फिल्म 'बड़ी मां' (1945) में अपनी छोटी बहन आशा के साथ एक छोटी सी भूमिका निभाई थी।
- एक साक्षात्कार में लता जी ने बताया कि गुलाम हैदर उनके असली गुरु थे यह उन्होंने लता की प्रतिभा पर भरोसा किया
- ऐसा कहा जाता है कि शुरुआत में उन्होंने प्रसिद्ध गायिका नूरजहां को कॉपी किया परंतु बाद में उन्होंने अपनी स्वयं की गायन शैली को विकसित किया।
लता जी के जीवन के कुछ मुख्य पड़ाव
यह था लता मंगेशकर जी का आखिरी रिलीज़्ड सॉंग
वैसे तो लता मंगेशकर जी ने लगभग 36 भारतीय भाषाओं में 5,000 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी थी।
परंतु यदि उनके आखिरी रिलीज गाने की बात की जाए तो वह था "सौगंध मुझे इस मिट्टी की" यह गाना 30 मार्च 2019 को रिलीज किया गया था यह गाना राष्ट्र और भारतीय सेना के सम्मान के लिए बनाया गया था।
देश की पहली पैन इंडिया शख्सयत
यदि कुछ राजनीतिक हस्तियों को छोड़ दिया जाए तो हमारे देश की पहली पैन रही है लता मंगेशकर जी। एक ऐसी मशहूर शख्सियत जिन्हें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक लगभग सभी जानते हैं। उन्होंने देश की लगभग हर भाषा के गाने को अपनी आवाज दी है। अमिताभ बच्चन की जब फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री भी नहीं हुई थी, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का कोई नाम भी नहीं जानता था तब लता मंगेशकर ही वह हस्ती थी जिसे पूरा भारत जानता था। वह पूरे भारतीय उपमहाद्वीप के दिलों पर राज कर रही थी।
श्रद्धांजलि / Tribute
उनको श्रद्धांजलि देते हुए नोएडा के एक पत्रकार विनोद शर्मा जी ने कहा- "पूरे भारत में पोस्ट बॉक्स, कांग्रेस पार्टी और लता मंगेशकर जी यह तीन चीजें ऐसी हैं जिन्हें पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक सभी लोग जानते और पहचानते हैं। मोबाइल ने पोस्ट बॉक्स की जगह ले ली, बीजेपी ने कांग्रेस की जगह ले ली पर लता जी की जगह कौन लेगा यह दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता।"
लता मंगेशकर जी से जुड़े कुछ सवाल/ जवाब | Some Q/Ans. related to Lata ji
प्रश्न.1. लता मंगेशकर का गला कितने में बिका?
Or
क्या वास्तव में लता जी का गला अमेरिका ने खरीदा था?
उत्तर. सबसे मशहूर किस्सा रहा है कि अमेरिका ने लता मंगेशकर का गला कई लाख डॉलर देकर खरीद लिया है। जो उनके मरने के बाद उनके गले पर रिसर्च/शोध करेंगे कि आखिरकार उनके गले में ऐसी कौन सी खास बात थी जो कि उनकी आवाज कितनी सुरीली थी।
प्रश्न.2. लता मंगेशकर की मृत्यु कब हुई?
उत्तर. लता मंगेशकर (28 सितंबर 1969 6 फरवरी 2022) भारत की सबसे लोकप्रिय और सम्मानित गायिका थी। पिछले छ: दशकों से उनका कार्यकाल कई उपलब्धियों से भरा रहा है। हालांकि लता जी ने लगभग 36 से अधिक भाषाओं में फिल्मी और गैर फिल्मी गानों में अपनी आवाज दी है। परंतु उनकी पहचान भारतीय सिने जगत में एक पार्श्व गायिका के रूप में ही रही है।
प्रश्न 3 लता मंगेशकर जी शादी शादी क्यों नहीं कर पाई?
उत्तर. एक बार एक साक्षात्कार में लता जी ने बताया था कि जब वे 13 वर्ष की थी तभी उनके पिता का निधन हो गया था। घर की जिम्मेदारियां निभाते हुए कई बार विवाह के बारे में सोचा परंतु इस विचार पर कभी अमल नहीं कर पाई।
प्रश्न. 4. लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई?
उत्तर. कोरोना वायरस (Covid-19)
लता मंगेशकर/ मौत की वजह
प्रश्न. 5. लता मंगेशकर द्वारा गाया अंतिम गाना कौन सा था?
उत्तर. यदि उनके द्वारा गाए अंतिम गाने की बात की जाए तो यह वर्ष 2006 में रिलीज हुई 'रंग दे बसंती' का गाना लुका छुपी था। जो ए. आर. रहमान द्वारा कंपोज़ किया गया था। यदि लता जी की अंतिम हिंदी एल्बम की बात की जाए तो यह वर्ष 2004 में रिलीज हुई फिल्म वीर जारा थी।
लता मंगेशकर भारतीय सिने जगत के आकाश पटल पर चमकता हुआ एक चांद थी। जिन्होंने अपनी चांदनी की शीतलता से हम सभी के मन के भावों को कहीं ना कहीं अपनी आवाज के द्वारा छुआ है। ये हमारा उनके प्रति प्रेम ही है जो हम उन्हें लता दीदी कहते हैं। उनकी क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उनके दिए योगदान का सिने जगत सदैव ऋणी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें