आप सभी के ज़ेहन में एक सवाल उठता होगा कि आखिर कौन है खान सर?... इनका असली नाम क्या
है?... कहां इनका जन्म हुआ?... और कहां पर रहते हैं?... ऐसा क्या हुआ कि इतने फेमस हो गए?... खान
सर पर इतने mems क्यों बनते हैं?... तो आज इन्हीं सब पर मेरा यह लेख हैं।
दोस्तों मैं आपकी दोस्त पुष्प की दुनियां आज आपको इन सभी सवालों के सही जवाब और पूरी जानकारी देने का
प्रयास करूंगी ताकि आपको अन्य किसी पोस्ट पर जाने की आवश्यकता ना हो...
Highlights/ मुख्य बिंदु:
8.Khaan sir 3 बार जेल भी जा चुके हैं।
9.खान सर ने रहने के लिए पटना शहर को क्यों चुना?
10.खान GS Research Centre पर हमला
11.सोनू निगम क्या कहते हैं खान सर के बारे में?
13.लोगों द्वारा पूछे गए सवाल? FAQ About Khan Sir
14.Khan Sir Patna Wikipedia | Real Name | Khan Sir Contact Number or Family, Wife Name
16.Khan Sir Official Website and YouTube Channel or Social Media Links
कौन है खान सर?
खान सर का पूरा नाम फैजल खान है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में
हुआ था। खान सर Khan GS Research Centre के निदेशक है। वे अपने पढ़ाने के तरीके और किसी भी विषय
पर अपनी गहन जानकारी के लिए प्रसिद्ध है। इसलिए उनको सभी विद्यार्थी बहुत पसंद करते हैं। उनके पढ़ाने का
तरीका इतना दिलचस्प है कि सेंटर में यदि बैठने की जगह ना हो तो खड़े-खड़े भी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने में
कोई संकोच नहीं करते।
खान सर का मानना है कि शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है। चाहे वह उच्च वर्ग का व्यक्ति हो,
मध्यम वर्ग का व्यक्ति हो या निम्न वर्ग का व्यक्ति हो... परंतु आज के समाज को देखते हुए शिक्षा पर पैसें वालों का
अधिकार बढ़ता जा रहा है, अच्छी शिक्षा निचले तबके से कुछ दूर हो गई है... उच्च कोटि की शिक्षा पर केवल और केवल
साधन संपन्न लोगों का ही अधिकार दिखलाई देता है। वे ही उस तक पहुंच पाने में सक्षम हो पाते हैं.… इसीलिए
उन्होंने अपना एक Khan GS Research Centre शुरू किया और शिक्षा शुल्क इतना कम रखा कि कोई भी
आकर वहां शिक्षा ग्रहण कर सकता है। उनके सेंटर में एडमिशन की केवल और केवल एक ही शर्त होती है कि
व्यक्ति गरीब और शिक्षा पाने को तत्पर होना चाहिए। वह सबसे कम शुल्क में पटना शहर में शिक्षा उपलब्ध
करवाते हैं। जिस कारण से कुछ ही समय में उनके सेंटर में भीड़ बढ़ने लगी और बच्चों की संख्या इतनी अधिक हो
गई कि वह सेंटर में बिठा भी नहीं पाते थे। इसीलिए खान सर ने स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाने का निश्चय किया। अपने
इंस्टिट्यूट को उन्होंने स्मार्ट क्लास में बदल दिया। जहां पहले वे केवल 2000 विद्यार्थियों को पढ़ा पाते थे अब एक
बार में 5000 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।
2019 में कोविड-19 की महामारी के दौरान विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के विचार से यूट्यूब चैनल शुरू
किया। उनका विज़न था कि उन बच्चों तक शिक्षा को ले जाया जाए जो एकदम मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं
और उनको उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है।
नई सोच, नई पहल
वह शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लेकर आए हैं। जो कुछ लोगों को बहुत ही अच्छी लगी परंतु साथ ही साथ कुछ
इनके दुश्मन भी बन गए। खान सर की इस पहल से उस इलाके में काफी समय पहले से चल रहे इंस्टिट्यूट धीरे-
धीरे बैठने लगे। जिस कारण से खान सर कुछ लोगों की नजरों में खटकने भी लगे।
विवादों का साथ
खान सन के साथ एक मुद्दा और जुड़ा हुआ है कि वह हिंदू है या मुसलमान है....
हुआ कुछ यूं था कि कुछ वर्ष पूर्व.....
खान सर के विद्यार्थी ने सत्र के अंतिम समय में सर से उनका पूरा नाम पूछा तो जैसा कि उनका लहजा है
हमेशा की तरह मजाकिया लहजे में उन्होंने उससे कह दिया कि "बाबू हमारा नाम जानकर क्या करोगे?....
मान लो हमारा नाम अमित कुमार है।" वैसे तो बात बहुत पुरानी है परंतु जिनको खान सर के विरुद्ध कोई मुद्दा
नहीं मिला, वह अब इस बात को उठा रहे हैं कि खान सर हिंदू हैं इसलिए वह हिंदुत्व का साथ देते हैं।
फिर एक मुद्दा और इनके साथ जुड़ा है कि इजरायल में जो अभी उठापटक हुई, उसके बारे में एक वीडियो
द्वारा समझा रहे थे। उसमें एक पाकिस्तानी पार्टी की रैली का दृश्य था, कुछ छोटे-छोटे बच्चे भी थे... तो बच्चों को
समझाने के लिए एक शिक्षक के तौर पर खान सर ने यह कहा कि - "इन बच्चों का इस रैली में क्या काम है?..
अगर स्कूल जाते तो कुछ बन जाते और स्कूल नहीं जा रहे हैं तो आगे चलकर
पंक्चर साटेंगे"... तो उनकी इस बात को भी कुछ विरोधियों ने भुनाने का प्रयास किया। खान सर के द्वारा कहे गए
कथन को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया।
CBSE Board से नाता
सीबीएससी बोर्ड को बार-बार निशाना बनाने का कारण इस प्रकार है....
जब खान सर बिहार बोर्ड छोड़कर सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने गए तो खान सर बताते हैं कि सीबीएसई बोर्ड
में पढ़ाई करने वाले छात्र अक्सर गोरे होते हैं और मैं हूं काला (सांवला), मेरी क्लास में मैं इकलौता काला लड़का था।
जब मैं क्लास में जाता तो सब मुझे काला-काला कहकर चिढ़ाते थे। कहते थे, देखो देखो काला आ गया। तब
मुझे बहुत बुरा लगा और मैं सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करना छोड़कर बिहार बोर्ड में आ गया।
मानवता का धर्म
खान सर किसी एक धर्म में विश्वास नहीं रखते। वे मानवता को सर्वोपरि मानते हैं और उनका हर व्यक्ति से यही
आवाहन है कि "जरूरी नहीं देश सेवा के लिए बॉर्डर पर जाया जाए... हम जहां हैं जिस परिस्थिति में है...
वहीं पर रह कर अपने देश के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं... बस जज्बा होना चाहिए।"
शिक्षा को सभी तक पहुंचाने के प्रयास में एक कड़ी और जोड़ते हुए, उन्होंने यह निर्णय लिया कि
वह अपनी क्लासेज को यूट्यूब पर भी लेकर आएंगे। उन्होंने 2019 में अपना चैनल खान GS शुरू किया था और
आज यह लेख लिखने तक उनके 9.9 मिलियन प्लस सब्सक्राइबर्स है। उनकी आय के बारे में स्पष्ट रूप से
जानकारी नहीं है परंतु कहा जाता है कि आंकड़ा लाखों में है। खान सर अपनी आय को समाज सेवा में लगाते है।
उन्होंने एक गौशाला खोली है, एक अनाथालय भी शुरू किया है और पटना में एक लाइब्रेरी भी खोली है। ये सब
इनकी अन्य सभी सोर्स से प्राप्त इनकम के द्वारा चलता है। खान सर
सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
विषय विशेष
सौजन्य YouTube
खान सर की किसी भी विषय को समझाने की शैली इतनी सरल, बेसिक और जमीनी होती है कि कोई
भी आसानी से उस टॉपिक को समझ सकता है। वैसे तो वह जीएस पढ़ाते हैं परंतु सभी विषयों पर उनकी पूरी
पकड़ है। हर मुद्दे पर आपको उनके वीडियोज़ मिल जाएंगे, चाहे वह कारगिल युद्ध, चीन का युद्ध या फिर
डोकलाम का मुद्दा हो.... और अंत में उनके बताए सुझाव इतने अच्छे होते हैं कि बड़े-बड़े नेताओं के भी उनके पास
फोन आते हैं उनके इस कंक्लूजन/ निष्कर्ष के लिए।
वैसे तो वह मौजूदा सरकार की तारीफ करते हैं परंतु जहां उन्हें सरकार की विफलता दिखलाई देती है,
उसे वे आड़े हाथों लेते हैं। सितंबर में खान सर ने #मोदीरोजगारदो की मुहिम भी ट्विटर पर चलाई थी।
परिस्थिति विशेष को उनका देखने का नजरिया बहुत निराला है। वह इतने रोमांचक तरीके से पढ़ाते हैं कि बच्चे
तुरंत ही उनके फैन हो जाते हैं।
जीवन परिचय
Khaan sir 3 बार जेल भी जा चुके हैं।
खान सर ने रहने के लिए पटना शहर को क्यों चुना?
खान सर की जन्मभूमि तो उत्तर उत्तर प्रदेश है परंतु उनका विशेष लगाव बिहार से रहा है क्योंकि
उनका ननिहाल पटना है। इसीलिए खान सर ने पढ़ाई करते हुए जब बिहार के इतिहास को पढ़ा तो यह जाना कि
बिहार का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है। इस पावन भूमि पर सम्राट जरासंध ,अशोक, अजातशत्रु, बिम्बिसार आदि वीर राजाओं का जन्म हुआ। यहां चाणक्य, भगवान बुद्ध, सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद हुए हैं। यहां नालंदा विश्वविद्यालय, गया, महाबोधि मंदिर हैं परंतु आज बिहार अपने गौरवशाली इतिहास को भूल
चुका है। पूरे देश और विश्व में बिहार को एक हेय दृष्टि से देखा जाता है, एक चुटकुले की भांति लिया जाता है। इसीलिए
जब कैरियर बनाने की बात आई तो उन्होंने बिहार पटना को चुना क्योंकि वे वह इस नजरिए को बदलना चाहते हैं।
वह अपने स्टूडेंट्स से भी कहते हैं कि आप सभी को ऐसा कुछ करना है कि पूरे विश्व में बिहार का गौरव फिर से
स्थापित हो जाए।
खान सर पटना Wife /पत्नी
जानकारी के अनुसार खान सर की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। उनकी सगाई हो चुकी है। अप्रैल 2020 में
उनकी शादी होनी थी लेकिन कोविड-19 की वजह से उन्होंने अपनी शादी को स्थगित कर दिया। उनकी होने वाली
पत्नी एक डॉक्टर है और बनारस हिंदू कॉलेज में पढ़ती हैै।
खान GS Research Centre पर हमला
वैसे तो खान सर किसी से नहीं डरते जब से उन्होंने अपना खान GS Research Centre शुरू किया
उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी परंतु उन्होंने इन सब को नजरअंदाज कर दिया क्योंकि जब कोई कुछ
सामाजिक धारा से अलग करने निकलता है तो उसका विरोध होता ही है। परंतु पिछले वर्ष 11 may 2019 को 9 बज 45 मिनेट पर कुछ असमाजिक तत्वों ने उनके कोचिंग सेंटर मे घुस कर तोड़ फोड़ की, लेपटॉप कैमरा आदि सब तोड़ डाले और वहाँ के स्टाफ को भी पीटा और जाते जाते 2-3 बॉम्ब भी फोड़ डाले। बिहार छोड़ने की धमकी दी। बॉम्ब से किसी की जान तो नहीं गई परन्तु कोचिंग को तहस नहस कर दिया। फिर भी खान सर नहीं डरे उन्होंने कहाँ की मैं किसी से नहीं डरता मुझे जितना डारायेंगे मैं उतना ही मजबूत बनते जाऊँगा। उसके बाद वे फिर दुगनी हिम्मत के साथ उठ खड़े हुए कि अगर आज रुक गए तो इन सब विरोधी तत्वों का
मनोबल बढ़ जाएगा और जो शिक्षा की मशाल यह लेकर चले हैं, वह बहुत दूर तक नहीं जा पाएगी....
सोनू निगम क्या कहते हैं खान सर के बारे में?
खान सर पटना के Quotes है:-
✍"लुढ़कते हुए पत्थरों पर कभी कई नहीं लगती और ठहरा हुआ पानी अक्सर खराब हो जाता है इसीलिए निरंतर
ज्ञान प्राप्त करते रहें"
✍ जरुरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
शिक्षा से भी घर रौशन होते हैं।
✍जिम्मेदारी ऐसी चीज होती है जो रातों की नींद छीन लेती है। समय को बर्बाद मत कीजिये। दुःख की बात ये है कि समय बहुत कम है और सुख की बात ये है कि समय अभी भी है।
✍ शिक्षक और सड़क अपनी जगह रहते हैं,
लेकिन राही को मंजिल तक पहुंचा देते हैं
लोगों द्वारा पूछे गए सवाल? FAQ About Khan Sir
प्र.1. खान सर का real name क्या है?
उ. खान सर का real name फैज़ल खान है।
प्र.2. खान सर की सालाना आय कितनी है?
उ. आंसर की आय का स्रोत यूट्यूब और अन्य है हंसल की सालाना आए की कोई ऑफिशियल जानकारी अभी
फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
प्र.3. खान सर कौन है और ये क्यों फेमस है?
उ. खान सर एक अध्यापक है और यह पटना में एक बहुत बड़ा टीचिंग इंस्टीट्यूट सेंटर चलाते हैं खान सर
अपने अनोखे टीचिंग स्टाइल के कारण फेमस है साथ ही साथ खान सर जिस छुट्टी ले अंदाज में किसी टॉपिक पर
बात करते हैं उनके नेम इस समय इंस्टाग्राम और अगर सोशल साइट्स पर बहुत वायरल हो रहे हैं।
प्र.4. खान सर के कोचिंग सेंटर का क्या नाम है?
उ. कल सर कोचिंग इंस्टीट्यूट पटना एक बहुत बड़ा कोचिंग सेंटर है जिसका नाम है खान जी एस रिसर्च सेंटर।
प्र.5. खान सर के रिसर्च सेंटर का फोन नंबर [Phone Number] क्या है?
प्र.6. खान सर के इंस्टिट्यूट का पता क्या है?
Ans. खान सर पटना के कोचिंग सेंटर का पता है:- मुसल्लहपुर हाट, चक मुसल्लहपुर, कोइरी टोला, पटना
बिहार- 800004
प्र.7. खान सर की उम्र कितनी है?
उ. खान सर की उम्र 28 वर्ष है।
प्र.8. खान सर को 'खान' उपमान कैसे मिला?
उ. इंटरव्यू के दौरान एक रिपोर्टर को खान सर ने बताया कि वे चाहते हैं की सभी उन्हें 'खान सर' के नाम से ही जानें। तब से उनका नाम खान सर पड़ गया
प्र.9. खान सर ने जीएस रिसर्च सेंटर किस परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू किया था?
उ. खान सर ने UPSC exams की तैयारी के लिए Khan GS Research Centre शुरुआत की थी।
प्र.10. क्या खान सर शादीशुदा है?
उ. खान सर की सगाई हो चुकी है परंतु शादी अभी नहीं हुई है।
प्र.11. उनकी भावी पत्नी का नाम क्या है?
उ. उनकी भावी पत्नी का नाम की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
Khan Sir Patna Wikipedia | Real Name | Khan Sir Contact Number or Family, Wife Name
Real Name/ असली नाम- Faizal Khan ( फैज़ल खान )
Nickname/ निकनेम- Khan Sir ( खान सर )
Profession/ पेशा- Teacher (शिक्षक )
Famous For/ प्रसिद्ध- Teaching Style (पढ़ाने के तरीके)
Khan sir (Faizal Khan) Physical Status/ खान सर पटना (फैजल खान) शारीरिक स्थिति
Age/ आयु- 28 Years
Height/ उचाई - In centimeters- 165 cm
In meters- 1.65 m
In Feet Inches-5’5”
Weight/ वजन- In Kilograms- 65 kg
In Pounds- 136 lbs
Eye's Colour/- आंखों का रंग Black
Hair's Colour/- बालों का रंग Black
Khan Sir Patna, Religion or Personal Information
Date of Birth/ जन्मदिवस- 03 June 1993 (Age As on 2021)
Birth Place/ जन्म स्थान- गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Work Place/ शहर- पटना, बिहार
Religion/ धर्म- मुस्लिम
Nationality/ राष्ट्रीयता- भारतीय
Khan Sir Family Profile
पिता रिटायर्ड फौजी अफसर
Father (Retired Army Officer)
माता गृहणी
Mother Home Maker
भाई फौजी अफसर
Siblings Brother (Army Officer)
खान सर मंगेतर- अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोई स्पष्ट जानकारी नहीं
Khan Sir Patna Wife ( Engaged ) Name Not Know
Khan Sir Career
*Famous For His YouTube Channel
*Net Worth, Salary Estimated 50 lakh – 1.6 Crore INR.
Note:- यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से लिया गया है।
Khan Sir Official Website and YouTube Channel or Social Media Links
Khan Sir Official YouTube Channel
Khan Sir Patna Official website, App
Khan Sir Patna Official Instagram
Khan Sir Patna Official Facebook Page
मेरी कलम से
आज खान सर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी शिक्षा, पढ़ाने का तरीका, किसी भी विषय पर उनकी
समझ ने उन्हें सबका चहेता बनाकर, उन्हें आज घर-घर में पहुंचा दिया है।
आशा करती हूं कि उपरोक्त सभी जानकारियों के द्वारा आप के मन में खान सर को लेकर जो भी सवाल थे, उनका
उत्तर मिल गया होगा।
मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं अपनी छोटी सी लेखनी से उनके बारे में और कुछ लिखूं... यह सूरज को दिया दिखाना
वाली बात हो जाएगी। वह सच्चे देशभक्त है। आज के समय में यदि डॉक्टर अब्दुल कलाम जी के बाद कोई नाम
जबां पर आता है तो वह है केवल और केवल खान सर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें