शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं | Happy Teachers Day 2021
दोस्तों आज शिक्षक दिवस है (5th September), आज के दिन अपने गुरुओं को वंदन करने का तथा आभार व्यक्त करने का दिन है। आज के इस लेख में मैं अपनी एक छोटी सी कविता के द्वारा अपने गुरुओं का आभार व्यक्त कर रही हूँ, जिनसे भी इस जीवन पथ में मुझे कुछ ना कुछ सीखने को मिला है।
TABLE OF CONTENTS:
शिक्षक दिवस | Teachers Day Hindi Poetry
अज्ञानता के के तिमिर से, ज्ञान का प्रकाश दिखाया
जब भी पड़ी मैं भंवर में, दे हाथ अपना उबारा...
जीवन के हर पल में, शिक्षा-संचय रस है तुम्हारा
पकड़ा दी विश्वास की उंगली, संशय को करके किनारा...
सिखाया जो कुछ आपने, चरणों को वंदन है मेरा
कैसे आभार करूं आपका मैं, छू मुझको चंदन बनाया..!!
शिक्षक | Teachers
✍ अपने ज्ञान के दीप से जो हमारे जीवन से अज्ञानता को दूर करते हैं।
✍ जो जीवन में आने वाली कठिनाइयों से निकलने का हल बताते हैं।
✍ जो भविष्य में आने वाली परेशानियों के लिए हमें पहले से ही तैयार करते हैं।
✍ जो हमारे अवगुणों को दूर कर गुणों में बदल देते हैं।
✍ जो शिक्षा की मशाल हमारे हाथ में दे हमें भावी युग का निर्माणकर्ता बनाते हैं।
👩🏫 वे है शिक्षक!
वे माता-पिता, बहन-भाई, अध्यापक, उम्र में बड़े या छोटे कोई भी हो सकते हैं, जिनसे हमें कुछ सीख मिलती है।
तो आज का यह दिन उन्हीं के चरणों को समर्पित, मेरा चरण वंदन है उनको जिनसे भी मुझे कुछ ना कुछ सीखने को मिला। 🙏
मेरी बात | My Talks ✍
दोस्तों! आज मैं आपको अपने बचपन की एक घटना बताने जा रही हूं। वैसे तो मैं अपनी हर शिक्षक की चहेती रही हूं और बचपन से ही मुझे सभी विषय प्रिय थे। पढ़ते हुए मुझे समय का आभास ही नहीं रहता था कि कितनी देर हो गई मुझे पढ़ते-पढ़ते। पुस्तकों से विशेष लगाव था। उन्हें पढ़ना और साथ ही उनकी अच्छी देखरेख करना, उन्हें साफ सुथरा रखना मुझे बहुत अच्छा लगता था।
जब मैं नौवीं कक्षा में थी तब हमारे विद्यालय में एक नई अध्यापिका आईं "पूर्णिमा मैम" वह हमारी हिंदी की अध्यापिका थी। वैसे तो सभी विषय मुझे प्रिय थे परंतु हिंदी से कुछ अधिक लगाव ना था। वह मेरे लिए केवल एक विषय था परंतु पूर्णिमा मैम का मुझे इतना उत्साहवर्धन मिला कि यह विषय तब से लेकर आज तक मेरा चहेता विषय बन गया।
ऐसा आप लोगों के साथ भी हुआ होगा कि जिस पर विषय के शिक्षक आपको अधिक प्रिय होंगे उस विषय से आपको जरूर लगाव हो गया होगा। मैं सही हूं ना?... बताइएगा क्या आपके साथ भी कोई ऐसी घटना हुई मुझसे कमेंट बॉक्स में शेयर करें।
धन्यवाद 🙏
आपकी पुष्पा राज/ पुष्प की दुनियां
अन्य भी पढ़ें-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें