कोरोना वायरस पर निबंध- हिंदी में | Essay on Coronavirus in hindi
हैलों दोस्तों!... कैसे हैं आप सभी, आशा करती हूं आप सभी अच्छे होंगे और अपने-अपने घरों में इस कोरोनाकाल के दौरान सुरक्षित होंगे। आज मैं आपकी दोस्त पुष्प की दुनियां/ पुष्पराज आप सभी के सामने जो विषय लेकर उपस्थित हुई हूँ, वह है- हिंदी निबंध- कोरोना वायरस।
मेरा इस लेख या निबंध में पूरा प्रयास रहेगा कि आपको कोरोना वायरस से संबंधित सभी उचित व सटीक जानकारी दें सकूँ।
Table Of Contents/ मुख्य बिंदु:
- प्रस्तावना
- क्या है कोरोना वायरस?
- कब शुरू हुआ यह कोरोना संक्रमण?
- क्या है कोरोना वायरस के लक्षण?
- क्या है कोरोना वायरस की गति?
- क्या है कोरोना वायरस से बचाव के उपाय?
- किसे मास्क पहनना जरूरी है?
- क्या है मास्क पहनने का एक सही तरीका?
- यदि कोरोना संक्रमण हो जाए तो क्या करें?
- कोरोना वायरस की वैक्सीन कितनी कारगर, हमें लगवानी चाहिए?
- 2003 के सार्स की कोविड-19 से तुलना
- उपसंहार
- कोरोना वायरस के नारे
- मेरी कलम से
प्रस्तावना : -
विश्व स्वास्थ्य संगठन (W. H. O.) के द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है। यह वायरस बहुत ही सूक्ष्म किंतु शक्तिशाली है। कोरोना वायरस के यदि साइज की बात की जाए तो यह मानव के बाल से भी 900 गुना छोटा है। इतना छोटा होते हुए भी अपने शक्तिशाली होने के कारण इसने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है.
क्या है कोरोना वायरस? What is Corna virus?
कोरोना वायरस यानी covid एक ऐसे वायरस परिवार से संबंधित है, जिस से संक्रमित होने से पर जु़काम के जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और यदि यह वायरस फेफड़ों तक पहुंच जाता है तो सांस लेने में दिक्कत शुरू होने लगती है।
कब शुरू हुआ यह कोरोना संक्रमण? When did this corona infection start?
Covid परिवार का यह पहला वायरस नहीं है। आज से 18 वर्ष पहले सार्स वायरस से भी इसी प्रकार का खतरा बना था। वर्ष 2002- 2003 में इसकी वजह से पूरे विश्व में 700 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी। विश्व में हजारों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हुए थे। इसका प्रभाव आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था। संभावित जानकारी के अनुसार अब तक वैज्ञानिक उस कोविड फैमिली की भी वैक्सीन नहीं बना पाए हैं।
परंतु कोविड-19 अपने में अलग वायरस है। पिछले रूप की तुलना में इसका नया परिवर्तित रूप और अधिक घातक व नुकसानदेय है।
इस वायरस के शुरुआती मामले दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में पाए गए थे। उसके बाद यह वायरस पूरे विश्व में तेजी के साथ फैलता चला गया।
क्या है कोरोना वायरस के लक्षण? What are the symptoms of corona virus?
Covid-19 ने समय के साथ अपने रूप को बदला है। जब कोविड की पहली लहर आई थी तब इसके लक्षण थे तेज बुखार, जु़काम, सूखी खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ होना आदि।
परंतु 2021 की दूसरी लहर में इसके लक्षणों में परिवर्तन आया है। इस बार सिर दर्द, दस्त, टाइफाइड, त्वचा संक्रमण आदि इसके लक्षण है । इसके आफ्टर इफेक्ट (after effects) भी काफी दुष्प्रभावकारी है। बहुत से लोगों में कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस की समस्या देखी गई है।
क्या है कोरोना वायरस की गति? What is the speed of corona virus?
इसके बढ़ने की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक संक्रमित व्यक्ति अपने संपर्क में आने वाले अन्य बहुत से व्यक्तियों को 1 दिन में संक्रमित कर सकता है। यहां तक कि ठीक होने के बाद लंबे समय तक उसे दोबारा कोविड का खतरा तो नहीं रहता परंतु यदि वह कोविड नियमों (covid protocole) का पालन नहीं करता तो दूसरे लोगों के लिए वह कैरियर (carrier) बन सकता है।
क्या है कोरोना वायरस से बचाव के उपाय? What are the measures to prevent corona virus?
W.H.O. ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जो दिशा निर्देश दिए हैं उसके अनुसार:-
* हाथों को बार बार साबुन से धोएं।
* अल्कोहल आधारित ससेनिटाइज़र का प्रयोग करें।
* खांसते व छींकते समय नाक और मुंह को रुमाल या टिश्यू पेपर की मदद से ढकें।
* अधिक जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।
* भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
* हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करें।
* सीढ़ियों की रेलिंग, लिफ्ट के बटन को अनावश्यक ना छुएं, जरूरी हो तो कागज के टुकड़ों का प्रयोग करें।.
* 2 गज की दूरी बना कर रहे।
किसे मास्क पहनना जरूरी है? Who is required to wear a mask?
जब भी आप घर से बाहर निकलेंं तो मास्क जरूर पहनें। यह सभी के लिए जरूरी है और अपनी सुरक्षा के लिए एक कारगर उपाय है।
डॉक्टर कहते हैं- 1 मास्क और 2 गज की दूरी से कोरोना का खतरा 60-70% कम हो जाता है।
क्या है मास्क पहनने का एक सही तरीका? What is the right way to wear a mask?
* मास्क हमेशा इस प्रकार पहनें कि नाक व मुंह ढकें रहें।
* मास्क को ना छुएं, एडजस्ट ना करें।
* यदि हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोएं।
* मास्क को रोज बदलें।
* मास्क उतारते समय उसे फीते से पकड़कर उतारें।
* दूसरी लहर के बाद नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं। इसमें ड्यूअल मास्क (dual mask) लगाना जरूरी कहा गया है क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में यह वायरस और अधिक प्रभावशाली होकर आया है।
यदि कोरोना संक्रमण हो जाए तो क्या करें? What to do if you get corona infection?
* सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो, रिक्शा आदि से यात्रा ना करें।
* घर के बाहर के लोगों, मेहमानों को आने से मना कर दें।
* सार्वजनिक जगहों पर ना जाएं।.
* अपने आप को 14 दिनों के लिए एक अलग कमरे में आइसोलेट कर लें।
* अपने कपड़े, बर्तन, साबुन आदि जरूरी सामान अलग कर लें।
* अच्छी डाइट लें।
* डॉक्टर की सलाह अनुसार दवाइयां लें।
* घर पर रहें व स्वास्थ्य लाभ लें।
कोरोना वायरस की वैक्सीन कितनी कारगर, हमें लगवानी चाहिए? How effective is the corona virus vaccine, should we get it?
इस वायरस की अभी तक कोई एंटी डॉट नहीं बनी है। कुछ लोगों में यह भ्रम है कि मार्केट में उपलब्ध कोविडशील्ड, को-वैकसीन या अन्य वैक्सीन लगाने से कोविड नहीं होगा।
ऐसा नहीं है वैक्सीन तो कोविड के लिए कारगर है परंतु इसका रोल केवल मानव शरीर की इम्युनिटी बढ़ाना है ताकि जब कोई अनचाहा वायरस हमारे शरीर में प्रवेश करें तो उस से लड़कर हम जल्दी ठीक हो जाए।
इसलिए हमें उपलब्ध वैक्सीन को अवश्य लगवाना चाहिए ।
2003 के सार्स की कोविड-19 से तुलना Comparison of 2003's SARS with covid-19
कोरोना वायरस कोविड परिवार से संबंध रखता है। इसलिए इसका नाम कोविड पड़ा तथा इसकी पहचान 2019 में हुई इस कारण कोविड-19 इसका नाम रखा गया।
कोरोना संक्रमण 2003 में जब फैला था तो उस समय इतना हाहाकार नहीं मचा था। जबकि सार्स से लेकर 2019 में फैली इस कोविड महामारी ने पूरे विश्व को संक्रमित कर दिया है और वैश्विक महामारी का रूप ले लिया।
इस पर शोध से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 वायरस में पाए जाने वाले प्रोटीन के सक्रिय और निष्क्रिय एक्टिव, इन-एक्टिव होने की गति में अलग प्रकार की सुस्ती (Slowlyness) रहती है। मॉलिक्यूल के इस परिवर्तन की गति के कारण इस बार के कोरोना का मुख्य कारक सार्स कोविड-2, 2003 के सार्स कोविड-1 से अधिक संक्रामक हो गया है।
उपसंहार / Epilogue:-
कोविड तेजी से फैलने वाला संक्रमण है जिसने थोड़े ही समय में पूरे विश्व को अपने प्रभाव में ले लिया है। इसकी भयावहता से हम सभी परिचित हो चुके हैं। इसलिए डब्ल्यूएचओ द्वारा सुझाए गए बचाव के तरीकों का पालन करते हुए हमें अपनी व अपनों की सुरक्षा को महत्व देना चाहिए..... ताकि इस वायरस के जाने के बाद हम अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ नए वर्ष में प्रवेश करें!
कोरोना वायरस के नारे | Slogan For Coronavirus In Hindi-
* नहीं किसी से हाथ मिलाएं,
नमस्ते करके काम चलाएं,
कोरोना को दूर भगाएं.
* 2 गज की दूरी का रखो ध्यान,
यही है कोरोना का समाधान.
* कोरोना सेना घबराएं,
खुद बचे और दूसरों को बचाएं
* कोरोना से अगर बचना है,
तो मुंह पर मास्क पहनना है,
भीड़ से दूर रहना है,
यह हम सबका कहना है.
* खुद डरे नहीं,
और ना दूसरों को डराएं।
कोरोना वायरस के प्रति,
लोगों को जागरूक बनाएं।
* कोरोना से डरना नहीं, लड़ना है.
* कोरोना के योद्धाओं को,
हम करते हैं नमन।
जिनके हौसलों से,
हम जीतेंगे यह जंग।
* बड़े बुजुर्गों का रखें ख्याल, तोड़े हम कोरोना जाल।
तीसरे चरण में रहें सतर्क, रोकें वायरस की यह चाल।
✍मेरी कलम से | From my desk-
कोविड से जुड़ी जानकारी, लक्षण, उपायों को हमने अभी ऊपर जाना। इसका रूप कितना विकराल हो चुका है, यह हम सभी जानते हैं। इस समय तक बहुत से लोगों ने अपने प्रियजनों को इस महामारी के कारण खोया है।
आंकड़ों की बात करना यहां तर्कहीन व असंगत होगा। कोई भी देश, कोई भी सरकार, कोई भी राज्य मृत्यु के सही आंकड़े मुहैया नहीं कराता क्योंकि यहां उसका failure/असफलता इंगित होते हैं.
पिछली लहर में बुजुर्गों और शुगर, हार्ट पेशेंट को खतरा अधिक था। इस बार 25 से 45 वर्ष की युवा पीढ़ी इसकी चपेट में अधिक थी। आने वाले समय में तीसरी लहर से बच्चों के नुकसान के कयास लगाए जा रहे हैं।.
सभी फोटो pixabay व canva से ली गई है
तीसरी लहर आएगी या नहीं.... यह तो कहा नहीं जा सकता। परंतु उसमें इतनी अधिक क्षति की शायद संभावना कम होगी। यदि फैक्ट (facts) के हिसाब से सोचा जाए तो तब तक देश भर में एक बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन पूरी हो चुकी होगी।
स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. सब भविष्य के गर्भ में है?... परंतु आवश्यक प्रोटोकॉल मानते हुए यह आशा करनी चाहिए कि आगामी वर्ष सकारात्मकता से भरा हो!
इसी के साथ अपनी लेखनी को विराम दूंगी.
यदि यह लेख आप की जानकारी बढ़ाने में सहायक हुआ हो तो कृपया कमेंट करें. इससे मेरा उत्साहवर्धन होता है और नई- नई जानकारियां आप तक पहुंचाने का मोटिवेशन मिलता है।
तो मिलूंगी आपको अपने अगले लेख में, तब तक के लिए विदा दीजिए नमस्कार🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें