महिलाएँ घर बैठे पैसे कैसे कमायें? | Women how to earn money at home?
प्रत्येक महिला आत्मनिर्भर बनना चाहती है। महिलाएं अपने फ्री समय में से 2 -3 घंटे निकालकर घर बैठे -बैठे ही पैसा कमा सकती है। आइये जानते है वो कौन से 10 तरीके है -
1 . फ्रीलांस राइटिंग (freelance writing)
आप एक आर्टिकल लिख कर भी पैसे कमा सकते है। माना एक कटेंट 500 शब्दों का है और एक आर्टिकल के 200 रुपए मिलते है। यदि आप दिन में 3 आर्टिकल भी लिखते है तो 600 रुपए प्रतिदिन के तथा 18000 रूपए महीने के आप घर बैठे कमा सकते हैं।
इसके लिए आप goggle की टॉप 5 वेबसाइट पर अपनी ID बना कर जॉब के लिए apply कर सकते है वो पाँच वेबसाइट है -
- Indeed.com
- olx.com
- Naukri.com
- Fiverr.com
- Peopleperhour
2. ऑनलाइन सर्वे जॉब (online survey job)
आज हर बड़ी कंपनी में ऑनलाइन सर्वे जॉब की मांग बढ़ती जा रही है। इस जॉब
में सर्वे करने के बदले कंपनी आपको रिवॉर्ड पॉइंट देती है, जिसे आप शॉपिंग वेबसाइट पर इस्तेमाल
कर सकते है।
3. टेलीकॉलर जॉब (Tellecoller job)
बड़ी - बड़ी कम्पनियाँ अपने उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु टेलीकॉलर की जॉब्स निकलती है। इसके लिए ट्रैनिंग भी घर बैठे व्हॉट्स एप पर दी जाती है, जिसे महिलाएं पार्ट
टाइम जॉब के रूप में चुन सकती है ।
4. ब्लॉगिंग (blogging)
यदि आप अच्छा लिखते है, तो अपने पसंद के टॉपिक पर हिंदी या इंग्लिश में blog लिख
कर पैसे कमा सकते है।
5. यूट्यूब (YouTube)
अगर आपको खाना बनाना, नृत्य करना या बागवानी इत्यादि पसंद है तो इस विषय पर वीडियो बना कर आप अपना चैनेल शुरू कर सकते है।
6. बिजनेस अफिलिएट (business affiliate)-
आजकल ये ट्रेंडिंग पर है amazon, flipcart आदि के साथ bussiness affiliate बन कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर कर incom generate कर सकते है
यदि आपके शेयर किये गए लिंक द्वारा कोई खरीदारी की जाती है तो कम्पनी इसका कुछ परसेंट आपको देती है ये परसेंटेज 5 % से 20 % तक भी हो सकती है ।
7. NEWS पढ़ना (news reading)
यहाँ पर बात 'U Speak We Pay' inside app की बात की जा रही है। इस
तरह के और भी कई एप है, जिसमें आपको news पढ़ना होता है जो करीब 5 -6 शब्द का एक वाक्य
होता है।
8. Makeup ब्यूटीशियन (beautician)
महिलाओं के लिए ये बिजनेस सबसे अच्छा मन जाता है। इसके लिए किसी
बड़ी जगह की जरूरत नहीं होती। यदि आपको मेकअप की जानकारी है और आपने कोई प्रोफेशनल
कोर्स किया है तो आप इस बिजनेस को अपनी कमाई का एक जरिया बना सकते है।
9. हॉबी क्लासेस ( hobby classes)
आपकी रूचि खाना बनाने, नृत्य करने या चित्रकला आदि में है तो ये काम आपको संतुष्टी के साथ पैसा कमाने में भी मदद करेगा।
10. होम बेस्ड tution (home based tution)
आप पढ़ी -लिखी है पर बाहर जाकर काम नहीं कर पा रही है तो घर पर ही ट्यूशन क्लासेस शुरू कर बच्चों को पढ़ा सकती है।
✍ मेरी राय | My Opinion
आज के इस भागते - दौड़ते तेज रफ़्तार आधुनिक समय में बहुत सारी संभावनाएं है। ध्यानपूर्वक सभी
संभावनाओं को तलाशे और अपनी रूचि के अनुसार अपना कैरियर चुनें। यदि आपके अंदर कुछ करने की चाह
है तो राह अवश्य मिलेगी!
👉 हिन्दी कविता: स्त्री
👉 तुम ऐसे ना थे! - कहानी
आपको मेरा ये लेख कैसा लगा ?.... अगर आप इस से संबंधित कोई विचार मुझसे साझा करना करना चाहते है तो
आपका स्वागत है...☺️
Very helpful
जवाब देंहटाएंThanks :-)
हटाएंGood Maam
जवाब देंहटाएंThanks Sir 🙏
हटाएं