कहानी 'MBA चायवाला' की, एक 22 साल का लड़का जो चाय बेचते-बेचते बन गया करोड़पति | Biography Of MBA Chai Wala in Hindi | Success Story | Motivational Story | Article
क्या आप प्रफुल्ल बिलौरे को जानते हैं?... शायद आप में से बहुत लोग इस नाम से आप परिचित होंगे पर अगर मैं ये कहूं कि क्या आपने एमबीए चायवाला का नाम सुना है तो यकीनन आप में से बहुत से लोग इस नाम से अवश्य ही परिचित होंगे।
प्रफुल्ल बिल्लौरे जोकि एमबीए चायवाला के नाम से जाने जाते हैं। 25 साल की उम्र में जब युवा कैरियर बनाने की सोचते हैं प्रफुल्ल करोड़ों का टर्नओवर कमा रहे हैं। वह भी महज चाय के धंधे से।
आइए जानते हैं प्रफुल्ल बिल्लौरे के 'MBA Chai Wala' बनने तक की यात्रा के बारे में। वो एक आईडिया जो इन्हें यहां तक ले आया, इनकी शिक्षा, बिजनेस ट्रिक्स और भी बहुत कुछ...
Table Of Contents:-
असफलता बनी सफलता का आधार
अहमदाबाद कैसे बना कर्मभूमि?
एक आईडिया जिसने बदल दी दुनियां
शुरुआती दौर की मुश्किलें
वो बिजनेस ट्रिक जिसने मशहूर बना दिया
एमबीए चायवाला मतलब 'मिस्टर बिलौरे अहमदाबाद'
Prafull Billore बायोग्राफी, एजुकेशन और गर्लफ्रेंड
FAQ About MBA Chai Wala
असफलता बनी सफलता का आधार | Failure is basis of success
20 वर्ष की आयु में इंदौर से एमबीए की तैयारी करने आए प्रफुल्ल का सपना IIM अहमदाबाद में एडमिशन पाना और एक शानदार पैकेज की जॉब पाना था। तब उन्हें पता भी नहीं था कि ये MBA शब्द एक दिन उन्हें दुनिया भर में इतना मशहूर बना देगा।
पर कुछ कारणों से जब MBA में सफलता नहीं मिली तो प्रफुल्ल ने चाय का स्टॉल लगाने की सोची और नाम रखा 'MBA चायवाला' जो कि आज युवाओं के बीच एक ब्रांड बनकर उभरा है।
अहमदाबाद कैसे बना कर्मभूमि? How did Ahmedabad become Karmabhumi?
धार (DHAR) के छोटे से गांव लबरवदा किसान परिवार के प्रफुल्ल IIM अहमदाबाद से एमबीए करना चाहते थे। परंतु जब सफलता नहीं मिली तो दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों का रुख किया। पर दिल को तो बस अहमदाबाद ही भाया। फिर प्रफुल्ल ने यहीं रहने का सोचा पर जीविका का का प्रश्न हल करने के लिए कुछ काम तो करना होगा। यही सोचकर प्रफुल्ल ने अहमदाबाद में मैकडॉनल्ड में नौकरी की। जहां उन्हें प्रति घंटे के हिसाब से ₹37 मिलते थे और 12 घंटे की एक शिफ्ट हुआ करती थी।
एक आईडिया जिसने बदल दी दुनियां
नौकरी करते हुए यह एहसास प्रफुल्ल को हो गया था कि जिंदगी भर नौकरी तो नहीं करनी। क्यों ना अपना बिजनेस किया जाए... लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे कहां थे... तो यह सोचा कि सबसे कम पूंजी में कौन सा बिजनेस शुरू किया जा सकता है! बस यही सही चाय का काम करने का आइडिया आया।
पिता से पढ़ाई के लिए झूठ बोलकर ₹10,000 मांगे जिससे चाय का स्टॉल लगाना शुरू किया।
शुरुआती दौर की मुश्किलें
पहले दिन प्रफुल्ल बिल्लौरे की एक चाय भी नहीं बिकी तो उन्होंने सोचा कि अगर कोई मेरे पास चाय पीने नहीं आ रहा है तो क्यों ना मैं खुद उनके पास जाकर अपनी चाय ऑफर करूं।
प्रफुल्ल वेल एजुकेटेड और थे और अच्छी इंग्लिश भी बोल लेते थे। उनकी यह तरकीब काम कर गई। एक chaiwale को इंग्लिश बोलते देखना लोगो के लिए नई और अनोखी बात थी। लोग उन्हें देखकर ये बोलते कि एक चाय वाला भी अंग्रेजी बोलता है। इस तरह उनकी चाय की दुकान चल निकली।
पहले दिन उनके स्टॉल पर एक भी चाय नहीं बिकी। दूसरे दिन 6 चाय बेची इस तरह ₹30 के हिसाब से 180 रुपए कमाए। प्रफुल्ल सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपनी जॉब करते थे और शाम 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक अपना चाय का स्टाल लगाते थे।
चाय का काम अच्छा चलने लगा कभी 600 कभी 4,000 कभी 5,000 तक सेल होने लगी। तब उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और अपना पूरा फोकस अपने चाय के बिजनेस पर कर लिया।
वो बिजनेस ट्रिक जिसने मशहूर बना दिया
वैलेंटाइन के मौके पर प्रफुल्ल ने एक फ्री कैंपेन चलाया। जिसने उन्हें मशहूर कर दिया। इस कैंपेन में सिंगल्स को फ्री चाय सर्व की गई। उनका यह आइडिया इतना फेमस हो गया कि लोग दूर-दूर तक उन्हें जानने लगे।
एमबीए चायवाला मतलब 'मिस्टर बिलौरे अहमदाबाद'
चाय का काम अच्छा चलने लगा। नेटवर्क भी अच्छे बन गए तो प्रफुल्ल ने सोचा कि अब अपनी चाय की दुकान को एक अच्छा सा नाम दिया जाए। जिससे अपने काम की और अच्छी मार्केटिंग हो सके। लगभग 400 नाम की एक लिस्ट बनाकर उसमें से एक नाम फाइनल सिलेक्ट किया गया और वह वह था 'Ms. Billaure Ahmdabaad Chai Wala' यानी शॉर्ट नाम 'MBA चायवाला' पड़ा।
शुरू-शुरू में तो लोग इस नाम को लेकर उन पर हंसते थे, उनका मजाक बनाते थे । पर धीरे धीरे लोगों को यह आइडिया पसंद आने लगा।
Prafull Billore बायोग्राफी, एजुकेशन और गर्लफ्रेंड | MBA Chai Wala, biography, education and girlfriend
MBA Chai Wala Praful Billore Ahmedabad
Full Name
Birthplace Madhya Pradesh
Hometown Ahmedabad, Gujarat (India)
Nationality Indian
Father name Sohan Billore
Education Graduate
Business Tea business 'MBA chaiwala'
Marital status Unmarried
Girlfriend Not known
लोगों द्वारा पूछे गए सवाल? FAQ About MBA Chai Wala
Q. 1. MBA 'Chai Wala' franchise cost?
Ans. Franchise cost: INR 3 lakhs, Shop cost: INR 2-5 lakhs, Other costs: INR 1-2 lakh.
Q. 2. Who is the owner of MBA chaiwala?
Ans. Praful Billore is the owner of MBA chaiwala franchise.
Q. 3. What is the the franchise fees of MBA chaiwala?
Ans. INR 3 lakhs
Q. 4. MBA chaiwaala turnover?
Ans. Praful Billore has his own business name MBA chaiwala. His business total turnover is rupees 4 crore (27 October 2021)
Q. 5. Social handles of MBA chaiwala?
👉 YOUTUBE
👉 PINTREST
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें