अंतर्राष्ट्रीय फादर्स डे 2021 | International Father's Day 2021
फादर्स डे पिता के कर्तव्य उनकी भूमिका, उनके त्याग, उनके मार्गदर्शन को प्रदर्शित करता है. जिस तरह
माता के सम्मान में मदर्स डे यानी मातृत्व दिवस मनाया जाता है, उसी तरह पिता के सम्मान में फादर्स डे यानी की
पितृ दिवस मनाया जाता है. भारत के साथ-साथ कई देशों में जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया
जाता है.
Table Of Contents/ मुख्य बिंदु:-
- फादर्स डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई? How did Father's Day start to celebrate?
- फादर्स डे मनाने के पीछे की कहानी क्या है? What is the story behind celebrating Father's Day?
- कैसे मनाएं इस वर्ष का फादर्स डे? How to celebrate this year's Father's Day?
- मेरे विचार My Thoughts
फादर्स डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई? | How did Father's Day start to celebrate?
माना जाता है की फ़ादर्स डे मनाने की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई थी. इस खास दिन को मनाने की प्रेरणा वर्ष 1909 में मदर्स डे से मिली थी. वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में सबसे पहले इस दिन को मनाया था.
इसके बाद वर्ष 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिन को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी और फिर राष्ट्रपति केल्विन कुलिज ने वर्ष 1924 में इसे राष्ट्रीय आयोजन के तौर पर घोषित किया था.
आगे चलकर अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉन्सन ने पहली बार वर्ष 1966 में इस खास दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया था.
फादर्स डे मनाने के पीछे की कहानी क्या है? | What is the story behind celebrating Father's Day?
दुनियां में सबसे पहली बार वर्ष 1907 में अनाधिकृत और वर्ष 1910 में आधिकारिक रूप से फादर्स डे मनाया गया था.
जानकारों में फादर्स डे को मनाए जाने की कहानी के बारे में कुछ वैचारिक मतभेद है. वे फादर्स डे को मनाने के पीछे दो कहानियां बताते है पहली है कि- पहली बार इस फादर्स डे को वर्ष 19 जून 1909 को मनाया गया था.
पहली कहानी के अनुसार कुछ जानकार यह मानते हैं कि जब वर्जीनिया के खनन उद्योग में विस्फोट के कारण 200 से भी अधिक श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी, उस समय लोगों ने श्रमिकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए फादर्स डे मनाया था.
दूसरी कहानी के अनुसार कुछ जानकार यह मानते हैं कि सोनोरा स्मार्ट डॉड की कहानी सच हैं. यदि इतिहासकारों की मानें तो सोनोरा स्मार्ट डॉड की मां की मृत्यु के बाद उसका लालन-पालन पिता विलियम स्मार्ट डॉड ने ही किया था. एक बार की बात है सोनोरा स्मार्ट डॉड रविवार के दिन चर्च में प्रार्थना के लिए गई थी. उस दिन चर्च के पादरी यानी बिशप के उपदेश से डॉड बहुत प्रभावित हुई थी. चूंकि सोनोरा की माता नहीं थी और सोनोरा समेत सभी भाई बहनों की परवरिश उसके पिता कर रहे थे इसलिए सोनोरा डॉड ने मदर्स डे की तरह ही फादर्स डे को मनाने का विचार किया.
इसके बाद 19 जून 1909 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया था. हालांकि उस समय लोगों ने डॉड के इस ऐतिहासिक प्रयास की सराहना नहीं की थी लेकिन बाद में पिता के कर्तव्य, निस्वार्थ सेवा, समर्पण और उनकी अहमियत के बारे में विचार किया जाने लगा.
आज पूरी दुनियां में फादर्स डे मनाया जाता है.
कैसे मनाएं इस वर्ष का फादर्स डे? | How to celebrate this year's Father's Day?
- डिजिटल दुनियां में हमें अपने बड़ो का आभार व्यक्त करने के लिए कई तरीके मिलते है.जैसे ई- कार्ड के द्वारा, song के द्वारा.
- विडिओ मैसेज बनाकर- आजकल बहुत सारे ऐसे ऐप उपलब्ध है जिसकी की सहायता से एक अच्छा गाना चुनकर, कुछ तस्वीरें डाल कर बहुत ही अच्छे वीडियो मैसेज बनाए जा सकते हैं.
- उपहार देकर- बाजार से अपने पिता की पसंद के हिसाब से उपहार चुनकर उन्हें भेंट स्वरूप देना भी एक अच्छा विकल्प होगा.
- या फिर आपको यदि लिखने का शौक है तो कविता या लेख आदि के द्वारा भी आप अपनी भावनाओं को उन्हें प्रदर्शित कर सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें